झाँसी : पहली ही बारिश में खुली नगर निगम के सफाई अभियान की पोल

municipal cleanup
Jhansi

झांसी :। जिले में आज झमाझम तीन घंटे हुई बारिश लोगों के लिये आफत बन गई, पूरा शहर जलमग्न हो गया वही निचली बस्तियां दरिया में तब्दील हो गई, घरों और दुकानों में नालों का गन्दा पानी प्रवेश कर गया।

शहर के नालों की सफाई न होने पर बरसात के पानी सेे नाले-नालियां उफनाकर गलियों व सड़कों बहने लगे, जिससे कहीं घरों में पानी भरा तो कहीं सड़कें पानी से लवालब भरा होने के कारण लोग गिरकर चोटियाल हुए, और इस कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पडा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण बरसात में बडी मुसीबत उठाना पडती है क्योंकि नाले की सफाई न होने के कारण ये गंदा पानी घरों पर भर जाता है और बारिश बंद होने के बाद दो तीन घंटे तक सडकों व गलियों में ऐसा ही तेज पानी बहता रहता है।

रिपोर्ट – मो. तौसीफ़ क़ुरैशी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − 2 =