क्या महाराष्ट्र में पवार के पावर पर चलेगी शिवसेना?

google

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री के पद के लिए असमंजस बना हुआ है और यहाँ पर लगातार राजनितिक समीकरण बनते और बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। शिवसेना और भाजपा में तकरार के बाद अब शिवसेना ने बीजेपी के बिना सरकार बनाने का मन बना लिया हैं। सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा के पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं जिसके चलते उसने सरकार बनाने के दावे से पीछे हटने का फैसला किया हैं।

महाराष्ट्र में अब शिवसेना, एनसीपी तथा कांग्रेस पार्टियों के गठजोड़ से सरकार बनने का रास्ता खुल सकता हैं। इन तीनों पार्टियों को मिलाकर तीन फार्मूले बनते हैं जिसमे किसी एक फार्मूले से सरकार बन सकती हैं। अब ऐसे में सवाल उठता हैं कि क्या पवार के पावर पर शिवसेना चलेगी? तीनों पार्टियों में से शिवसेना के पास 56 विधायक, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 105 विधायक हैं।

हरियाणा-महाराष्ट्र में चुनाव कल, 24 को होगी मतगणना

महाराष्ट्र में सरकार बनने का पहला फार्मूला हैं कि तीनों पार्टियां मिलकर सरकार बनाएं और सरकार में बराबर की हिस्सेदार रहे। सरकार बनाने का दूसरा फार्मूला हैं कि शिवसेना और एनसीपी मिलकर सरकार बनाएं और कांग्रेस बाहर से समर्थन दे। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस यह दॉंव चल सकती है। सरकार बनाने का तीसरा फार्मूला है कि कांग्रेस तथा एनसीपी दोनों पार्टियां शिवसेना को बाहर से समर्थन करें और शिवसेना सरकार बनाए। हालांकि इससे सरकार के लिए लंबा रास्ता तय करना बहुत मुश्किल होगा।

About Author