CAB पास होने पर क्या बोले पीएम, इनका किया धन्यवाद्

Citizenship Amendment Bill
image source - Google

लोक सभा में CAB नागरिकता संशोधन विधेयक 311 भारी बहुमत से पास हो गया। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘प्रसन्नता है की लोकसभा ने एक समृद्ध और व्यापक बहस के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 पारित किया है। मैं विभिन्न सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने विधेयक का समर्थन किया। यह विधेयक भारत के सदियों पुराने लोकाचार और मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है’। आगे पीएम मोदी ने कहा की ‘मै CAB (Citizenship Amendment Bill) के सभी पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जी की विशेष रूप से सराहना करना चाहूंगा। उन्होंने लोकसभा में चर्चा के दौरान संबंधित नेताओं द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं के विस्तृत जवाब भी दिए’। मालूम हो की लोक सभा में बिल पेश कए जाने से पहले और बाद में विपक्ष ने काफी सवाल पूछे और हंगामा किया पर गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया और CAB के बारे में पूरी जानकारी संसद में दी।

गृह मंत्री बोले कांग्रेस की भविष्यवाणी झूठी साबित हुई

About Author