वारिस पठान का भड़काऊ बयान, कहा 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी

waris pathan statement
image source - google

AIMIM के नेता वारिस पठान ने आपत्ति जनक बयान दिया है। वारिस पठान ने कहा की अब हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है। आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसको छीन कर लेना पड़ेगा। अभी तो सिर्फ शेरनियां बहार निकली है तुम्हारे पसीने छूट गए और सोच लो अगर हम लोग आ गए तो क्या होगा। हम 15 करोड़ है पर याद रखना 100 करोड़ पर भारी है।’ ये बयान वारिस पठान ने नागरिकता कानून के खलाफ एक रैली को सम्बोधित करते हुए दिया है। इस भड़काऊ बयान के आते ही कांग्रेस और आरजेडी ने सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Neha Kakkar ने Himansh Kohali को दी धमकी,कहा अपनी पहचान खुद बनाओ मेरा नाम लेकर नहीं

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा की ‘इसी प्रकार के बयान असाउद्दीन ओवेसी सांसद के भाई अकबरउद्दीन ओवेसी ने दिए थे। वारिस पठान के खिलाफ सख़्त कार्यवाही होना चाहिये। कॉंग्रेस सदैव कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ लड़ी है। भाजपा और AIMIM एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों धार्मिक भावना फैला कर नफ़रत पैदा करते हैं। वहीँ राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा की संविधानप्रिय और न्यायप्रिय लोगों को इस तरह के जहरीले लोगों का बहिष्कार कर देना चाहिए। वारिस पठान का बयान निंदनीय है। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बीजेपी पर हमला करते हुए कहा की AIMIM BJP की B टीम की तरह है। वारिस पठान से जब इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने बयान पर माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × one =