लखनऊ के हज हाउस का नाम अब होगा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

  • प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना अली मियां के नाम पर है अभी लखनऊ के हज हाउस का नाम
  • ग़ाज़ियाबाद और वाराणसी में बने हज हाउस के नाम बदलने का भी है प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हज हाउस के नाम को लेकर प्रदेश सरकार के राजयमंत्री ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। राजयमंत्री अब इस हज हाउस का नाम बदलने जा रहे हैं। लखनऊ के सरोजनी नगर में अमौसी हवाई अड्डे के पास बने इस हज हाउस का नाम अब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा।

अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर जानिए कुछ खास

भारतीय जनता पार्टी के राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने योजना भवन में एक बैठक करते हुए यह प्रस्ताव रखा है। मोहसिन रज़ा उत्तर प्रदेश में वक़्फ़ बोर्ड के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री हैं। इस हज हाउस का नाम अभी प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना अली मियां के नाम पर है। लखनऊ के हज हॉउस के अलावा ग़ाज़ियाबाद और वाराणसी में बने हज हाउस के नाम बदलने का भी प्रस्ताव है। राजयमंत्री मोहसिन रज़ा ने हज समिति को प्रस्ताव को तैयार करने का निर्देश दे दिया है।

About Author