केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को लेकर सपा सुप्रीमो का सवाल

Former chief minister of uttar pradesh
image source - google

देश में कोरोना महा संकट की वजह से लड़खड़ाए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। इसी पैकेज को लेकर सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार से सवाल पूछे हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि “सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित महा पैकेज में कितना गरीब के लिए है। कितना किसान, दिहाड़ी-प्रवासी मजदूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेड़ी-ठेले-पटरी वाले व अन्य मजदूरों के लिए है। समाज को बांटने में माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बंटवारे का हिसाब भी दे दें।

इससे पहले भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस पैकेज को लेकर सवाल उठा चुके हैं। 15 मई को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 20 लख करोड़ के नाटकीय धारावाहिक का एक और किसान विशेष महा-एपिसोड आज दिखा। बहलावे के खेत में, भटकावे के बीज डालकर आंकड़ों की खेती की जा रही है। जिसे किसान न्यूनतम समर्थन भी नहीं देंगे। यह तथाकथित पैकेज राहत नहीं कर्ज की नई आफत साबित होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 5 =