सरकार बनाने के लिए शरद पवार से मिलेंगे संजय राउत

google

महाराष्ट्र में सरकार का गठन करने के लिए लगातार जद्दोजहद चल रही है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “आज मै शरद पवार से मिलूंगा, तीनों पार्टियां महाराष्ट्र के हित में सरकार बनाएंगी”। साथ ही उन्होंने कहा है कि “1 दिसंबर से पहले मुख्यमंत्री तय हो जाएगा और नई सरकार का गठन हो जाएगा”।

दिल्ली में कांग्रेस तथा एनसीपी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद संजय राउत कहा कि आज से सरकार बनाने का काम शुरू हो गया है और आने वाले 4-5 दिनों में सरकार बन जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के लोग शिवसेना का मुख्यमंत्री बने देखना चाहती है और सभी की भावना है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र का नेतृत्व करें।

महाराष्ट्र -सियासी सस्पेंस में शिवसेना का उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की मुलाक़ात के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमन्त्री से मुलाक़ात करना कोई आश्चर्य को बात नहीं है, मै खुद भी प्रधानमंत्री से मिलता रहता हूँ।

About Author