राम नाईक की सुरक्षा में हुई कटौती, मिली थी जेड प्लस सुरक्षा

Z-plus security
google
  • राम नाईक की सुरक्षा में महाराष्ट्र की सरकार ने किया अकस्मात् कटौती
  • महाराष्ट्र सरकार ने इसे घटा कर कर दी वाई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। उनको राज्यपाल पद का शासनकाल पूरा होने के बाद भी जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी। शुक्रवार 20 दिसंबर को अचानक उनकी सुरक्षा को कम कर दिया गया है।

ram naik
google

पूर्व राज्यपाल राम नाईक की सुरक्षा में अकस्मात् कटौती महाराष्ट्र की सरकार ने किया है। उनको पिछले 6 सालों से जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था दी जा रही थी। राम नाईक का कार्यकाल जुलाई 2019 में पूरा हो गया था और महाराष्ट्र वापस जाने के बाद भी उनकी जेड प्लस सुरक्षा को कायम रखा गया था लेकिन अचानक इसे घटा कर वाई कर दिया गया है।

गन्ने का मूल्य बढ़ाने के लिए राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन

जेड प्लस सुरक्षा के दौरान 36 सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा करने के लिए तैनात किया जाता है जिसमे 10 एनएसजी तथा एसपीजी के कमांडो होते हैं जबकि अन्य पुलिसकर्मी होते हैं। यह सुरक्षा वीवीआईपी लोगों को ही दी जाती है। वाई सुरक्षा के अंतर्गत 11 सुरक्षा कर्मी होते हैं जिसमे दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (PSO) शामिल रहते हैं।

About Author