राहुल गाँधी: पहले दुनिया कहती थी भारत-चीन एक ही गति से आगे बढ़ रहे पर अब..

rahul gandhi paipur
New Delhi: Congress President Rahul Gandhi addresses the crowd during a protest over SC/ST atrocities bill, at Jantar-Mantar in New Delhi on Thursday, Aug 9, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI8_9_2018_000100B)

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बीजेपी का नाम लिए बिना सरकार पर हमला करते हुए कहा की ‘पहले दुनिया कहती थी कि भारत और चीन एक ही गति से बढ़ रहे हैं, लेकिन अब दुनिया हिंसा देख रही है भारत में, महिलाएं सड़कों पर सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है’। बता दें राहुल गाँधी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन में पहुंचे हुए थे। जहाँ पर उन्होंने आदिवासियों क साथ नित्य में भाग भी लिया।

CAA प्रोटेस्ट : यूपी पुलिस ने 5 हजार से ज्यादा पर की कार्यवाही

अर्थव्यवस्था पर राहुल गाँधी ने कहा की ‘भारत की अर्थव्यवस्था सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती। जब तक प्रत्येक भारतीय की आवाज को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में नहीं सुना जाता, तब तक बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं किया जा सकता है’। आगे राहुल गाँधी ने कहा चाहे एनआरसी हो या एनपीआर, यह गरीबों पर एक ‘कर’ है, विमुद्रीकरण गरीबों पर कर था। यह गरीब लोगों पर हमला है, अब गरीब पूछ रहा है कि हमें नौकरी कैसे मिलेगी?

About Author