राफेल मामला: भाजपा ने कई राज्यों में किया कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन

rafale
image source - google

कांग्रेस के खिलाफ आज बीजेपी ने देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन राहुल गाँधी के माफी न मांगने को लेकर किया गया है। दरअसल राहुल गाँधी ने एक चुनावी रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था की राफेल की डील में घपला हुआ है और ‘चौकीदार चोर है’। जिसके बाद राहुल गाँधी के इस बयान का जम कर विरोध हुआ और ये पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट गया, जिस पर कल सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर फैसला सुनाया और राहुल गाँधी को भविष्य में ऐसी टिपणी न करने को कहा था। कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी कल से मांग कर रही थी की कांग्रेस को और राहुल गाँधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस और राहुल गाँधी के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन दिल्ली,महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में प्रदर्शन किया। नाराज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कांग्रेस के पोस्टर को फाड़ा और सार्वजानिक रूप से राहुल गाँधी को माफी मांगने को कहा। अभी कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन पर कोई टिपणी नहीं की है।

About Author