प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुँचें-अखिलेश यादव

google

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह प्रधानमंत्री के कानपुर जाने को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा की नमामि गंगे काउंसिल की कानपुर में आयोजित बैठक में नकली सफाई को झूठ का चश्मा पहनाया जा रहा है। ”सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहाँ निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नक़ली सफ़ाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा।”

आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर नमन किया।

पी चिदंबरम और प्रियंका गाँधी का बीजेपी पर हमला

इसके बाद उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यहां नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक चल रही है। कुछ देर में पीएम मोदी इस बैठक को संबोधित करेंगे और नमामि गंगे के अगले चरण की घोषणा करेंगे।

About Author