CAA : पीएम ने कहा शांति और भईचारा बनाये रखे,जागरूक अभियान भी चलाएगी बीजेपी

caa
image source - google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा Citizenship Amendment Act (CAA) नागरिकता संशोधन अधिनियम संसद के दोनों सदनों द्वारा भारी समर्थन के साथ पारित किया गया है। बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों और सांसदों ने इसके पारित होने का समर्थन किया। यह अधिनियम भारत की सदियों पुरानी संस्कृति की स्वीकृति, सद्भाव, करुणा और भाईचारे को दर्शाता है। पीएम मोदी ने आश्वस्त करते हुए कहा की मै अपने भारतीयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएए (CAA) किसी भी धर्म के भारत के नागरिक को प्रभावित नहीं करता है।

JMI व AMU के छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर IU में प्रदर्शन

किसी भारतीय को इस अधिनियम के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह अधिनियम केवल उन लोगों के लिए है, जिन्हें भारत के बाहर वर्षों से उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है और उनके पास भारत को छोड़कर जाने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं है। हम सभी को भारत के विकास और हर भारतीय के सशक्तिकरण के लिए एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। गरीब, दलित और marginalised पर। यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें। हम निहित स्वार्थ समूहों को हमें विभाजित करने और अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं दे सकते।

बता दें असम,पूर्वोत्तर राज्य सहित दिल्ली, मुम्बई,लखनऊ आदि कई शहरो व राज्यों में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्यादातर प्रदेशन इस लिए हो रहे है की उनको इस बिल के बारे में अधूरी जानकारी है और कुछ प्रदर्शन कुछ समूहों द्वारा जान कर किये जा रहे है जिससे समाज में अशांति फैलाई जा सके। मालूम हो की CAA नागरिकता संशोधन अधिनियम में किसी की नागरिकता ली नहीं जा रही है। बल्कि नागरिता दी जा रही है, उन लोगों को जो पड़ोसी देशों से धार्मिक प्रताड़ना झेलने के बाद भारत में शरणार्थी के रूप में रहने आये थे। देश में CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी ने फैसला किया है की पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी। इस अभियान में बीजेपी के बड़े नेता भी लोगो के बीच जाकर CAA के बारे में बताएँगे।

About Author