पीएम मोदी पिछले 3 दशकों में वायुसेना के पास एक भी आधुनिक विमान नहीं,अब राफेल…

ncc rally delhi
image source - ANI

नेशनल कैडेट कॉर्प्स रैली मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की कौन देश प्रेमी नहीं चाहेगा कि हमारी सेना आधुनिक हो, सामर्थवान हो, कौन नहीं चाहेगा कि उसके देश के पास युद्ध के लिए आधुनिक सेवाएं उपलब्ध हो। हर देश प्रेमी यही चाहेगा। लेकिन तीन दशकों से ज्यादा समय से देश में हमारी वायुसेना के पास एक भी नेक्स्ट जेनरेशन का लड़ाकू विमान नहीं जुड़ा है। पुराने होते हमारे लड़ाकू विमान दुर्घटनाओं के शिकार होते रहे और हमारे जवान शहीद होते रहे। कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों पर विमान खरीदने की जिम्मेदारी थी, उन लोगों को तो जैसे कोई चिंता नहीं थी। तीन दशक से यह काम लटका हुआ था और मैंने उसको शुरू कराया। आज मुझे संतोष है कि तीन दशक बाद भारत को नेक्स्ट जेनरेशन लड़ाकू विमान राफेल मिल गया है।

सफ़ेद गाउन में दिखा Priyanka Chopra का बोल्ड अंदाज, यूजर्स ने फिर किया ट्रोल

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा की भाषण बहुत दिए गए पर जब हमारी सेना कार्यवाही करने के लिए कहते थे तो उन्हें मना कर दिया जाता था। आज देश में युवा सोच है। देश युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। इसलिए ये सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करता है और आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाता है। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा की हम जानते है की हमारा पडोसी देश 3 युद्ध हमसे हार चूका है। हमारे सशस्त्र बलों को उन्हें हराने के लिए 10-12 दिनों से ज्यादा की जरूरत नहीं है। वे दशकों से भारत के खिलाफ छद्म युद्ध लड़ रहे हैं। इसने हजारों नागरिकों, जवानों के जीवन का दावा किया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × one =