धारा 370 : इतने दिनों बाद रिहा हुए पीडीपी और NC नेता

article 370
image source - google

मोदी सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर से कुछ नेताओ को नजर बंद या हिरासत में ले लिया गया था। ऐसा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किया गया था। जैसे-जैसे हालात सामान्य होते गए, वैसे वैसे नेताओं को रिहा किया जाने लगा पर कुछ को अभी तक छोड़ा नहीं गया था। आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को रिहा कर दिया गया है। दो पूर्व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक, दो पूर्व नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक और एक पूर्व निर्दलीय विधायक को रिहा कर दिया गया है।

CAA और NRC को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला

जिन नेताओं को रिहा किया गया है, उनमें इश्फाक जब्बार और गुलाम नबी भट, बशीर मीर और जहूर मीर और यासिर रेशी शामिल हैं। बता दें 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से जब 35 A और धारा 370 को हटाया गया तो रेल सेवा,मोबाइल,इंटरनेट सेवा आदि को बंद कर लिया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था की जैसे-जैसे हालात सामान्य होते जायेंगे वैसे इन सेवाओं को शुरू कर दिया जायेगा और नजर बंद या हिरासत में लिए गए नेताओं को भी छोड़ दिया जायेगा और हुआ भी ऐसा ही। जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होते ही बंद की गयी सेवाओं को बहाल किया गया और नेताओं को छोड़ दिया गया।

About Author