पी चिदंबरम की जमानत याचिका रद्द,जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत को कोर्ट ने रद्द कर दिया है। बता दें पी चिदंबरम INX मिडिया केस में दोषी है। अगस्त में चिदंबरम को CBI ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था और तभी से उनसे INX मिडिया केस को लेकर पूछ-ताछ की जारही है। कुछ दिनों पहले ही ईडी ने दिल्ली की विशेष अदालत से पी चिदंबरम से पूछ-ताछ करने की इजाजत मांगी थी और कोर्ट ने इजाजत देते हुए कहा था की जरुरत हो तो चिदंबरम को गिरफ्तार किया जा सकता है।

तिहाड़ में 30 मिनट तक ईडी ने की चिदंबरम से पूछताछ

कोर्ट ने आज शुक्रवार को पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत को भले ही रद्द कर दिया हो पर कोर्ट ने चिदंबरम को थोड़ी राहत दी है। कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा की जेल में चिदंबरम जिस कोठरी में है उसे साफ रखा जाये, साथ ही मिनरल वाटर और मछरों से बचने के लिए उचित इंतजाम किया जाये।

About Author