किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने का दिया गया आदेश

google

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग से किसानों को अधिक से अधिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी विभागों को 30 नवम्बर 2019 तक योजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का उपभोग सुनिश्चित करते हुये उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

google

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कृषि निदेशालय स्थित सभागार में कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा किया और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत किसानों के लिए कराये जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर वर्तमान स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई है। इस दौरान उन्होंने योजना के अन्तर्गत पशुपालन, रेशम, उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था, बीज विकास निगम, मत्स्य विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा किया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य को ख़त्म करने का आदेश दिया है।

सूर्य प्रताप शाही ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि “पिछले वित्तीय वर्ष की पुनर्वैध की गयी धनराशि का 100% तथा इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत बजट के 60% धनराशि का 30 नवम्बर 2019 तक उपभोग करते हुये उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे वित्तीय वर्ष की अवशेष अवधि के लिये केंद्र सरकार से आवश्यक धनराशि मांगी जा सके”।

किसानों को मिलेगा अब समय पर अतिररिक्त यूरिया- उर्वरक राज्यमंत्री

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ इस बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद, कृषि निदेशक सोराज सिंह, राम शब्द जैसवारा, वीपी सिंह, कृषि विभाग के वित्त नियंत्रक रमेश कुमार राय तथा कृषि विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण समेत कई विभागों के अधिकारियों ने शिरकत किया। कृषि मंत्री ने इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अलावा केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा किया जिनमे एनएफएसएम, एनएमएईटी, एनसीआईपी, एनएमएस, पीएमकेएसवाई तथा क्रियेशन ऑफ सीड इंफ्रास्ट्रक्चर फैसलिटीज जैसी योजनाएं शामिल हैं।

About Author