विधानसभा के विशेष सत्र में पहुंचीं MLA अदिति सिंह

  • कांग्रेस के बहिष्कार के बावजूद अदिति सिंह विधानसभा के विशेष सत्र में हुईं शामिल
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 48 घंटों के लिए बुलाया था यह विशेष सत्र

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गांधी जयंती के मौके पर विशेष सत्र बुलाया जिसका कांग्रेस ने बहिष्कार किया था। रायबरेली से कांग्रेस की मौजूदा विधायक अदिति सिंह बहिष्कार के बावजूद विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में शामिल हुईं और कई अहम् मुद्दों पर भाषण भी दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सत्र 48 घंटों के लिए बुलाया था जिसका मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को यादगार बनाना और ‘SDG’ पर चर्चा करना था।

गांधी जयंती: लखनऊ में कांग्रेस की पदयात्रा आज, प्रियंका भी होंगी शामिल

अदिति सिंह रायबरेली के बाहुबली विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं। सदन में उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सौर ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के विभिन्न श्रोतों तथा रेन वाटर समेत पानी के विभिन्न श्रोतों पर काम होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि “मुझे जो चीज़ अच्छी लगी मैंने उस पर बात रखी है फिर चाहे वह धारा 370 हो या कोई अन्य बात। लोगों ने मुझे विकास के लिए वोट दिया है, पार्टी मेरे बारे में जो फैसला करेगी मुझे मंज़ूर है। लेकिन मुझे लगता है कि आज मैंने जो भी किया है सही किया है”।

About Author