MEA रविश कुमार ने कहा,पाक के हर बयान का जवाब देने की आवशयकता नहीं

ravish kumar cab
image source - google

भारत में कुछ भी होने पर पाकिस्तान सबसे पहले दखल देता है। CAB भारत में लागू होने जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने इसपर अपनी आपत्ति जताई है। इसी पर बात करते हुए MEA रवीश कुमार ने कहा ‘हमे नहीं लगता की हमे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के हर बयान का जवाब देना चाहिए। पाक पीएम को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के बजाय पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। बता दें Citizenship Amendment Bill में पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना झेलने के बाद लाखो लोगों ने भारत में शरण ली थी और ऐसे लोगों को ही CAB के तहत नागरिकता दी जाएगी। मालूम हो इस बिल का भारतीय मुस्लिमो से कोई सम्बन्ध नहीं है।

पीएम मोदी: कांग्रेस जिस मुद्दे को टाल रही थी,हमने किया हल

About Author