मायावती ने छात्रों द्वारा किये गए CAB विरोध प्रदर्शन को लेकर किया ट्वीट

google

CAB (Citizen Amendment Bill) के खिलाफ पहले असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा था पर अब ये हिंसक प्रदर्शन देश के अलग-अलग राज्यों में होना शुरू हो गए है। असम के बाद सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन दिल्ली में देखने को मिला। जहाँ जामिया इस्लामिया के छात्रों ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।

JMI व AMU के छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर IU में प्रदर्शन

उन्होंने कहा की नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में की गई हिंसा में पहले उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ व फिर जामिया यूनिवर्सिटी में तथा पूरे जामिया क्षेत्र में भी जो काफी बेकसूर छात्र व आमलोग शिकार हुए हैं। यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है तथा पार्टी पीड़ितों के साथ है।

इसके साथ उन्होंने ये भी कहा की ऐसे में उप्र व केन्द्र सरकार को चाहिये कि वे इन वारदातों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराये और उनके मूल दोषी किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिये तथा पुलिस व प्रशासन को भी निष्पक्ष रूप में कार्य करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो यह आग पूरे देश में व खासकर शिक्षण संस्थानों में भी काफी बुरी तरह से फैल सकती है। साथ ही, सभी साम्प्रदायों से यह भी अपील है वे शान्ति-व्यवस्था को बनाये रखें।

About Author