मायावती ने किया ट्वीट, कांग्रेस पर साधा निशाना

target on congress
google

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के मौके पर ट्वीट कर के कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस को अपना पुराना समय याद दिलाते हुये कहा है कि ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली के समय कांग्रेस को जनता के हितों की याद क्यों नहीं आयी जब वह सत्ता में थे और जनहित की घोर अनदेखी कर रहे थे।

हैदराबाद कांड को लेकर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि दलित, पिछड़ों तथा मुसलमानों को भी उनका संवैधानिक हक नहीं मिल रहा था। यही वजह है कि आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में छाई हुई है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कांग्रेस आज अपनी पार्टी के स्थापना दिवस को ’भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के रूप में मना रही है। इस मौके पर दूसरों पर चिन्ता व्यक्त करने के बजाए कांग्रेस स्वयं अपनी स्थिति पर आत्म-चिन्तन करती है, तो यह बेहतर होता, जिससे निकलने के लिए उसे अब किस्म-किस्म की नाटकबाजी करनी पड़ रही है”।

मायावती ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि “भारत बचाओ, संविधान बचाओ की याद कांग्रेस को तब क्यों नहीं आयी जब वह सत्ता में रहकर जनहित की घोर अनदेखी कर रही थी जिसमें दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों को भी उनका संवैधानिक हक नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण ही आज बीजेपी सत्ता में बनी हुई है, तभी फिर BSP को भी बनाने की जरूरत पड़ी”।

About Author