ममता बनर्जी ने ओवैसी पर साधा निशाना,NRC पर दिया बड़ा बयान

Mamta Banerjee
image source - google

पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों से अपील करते हुए कहा की असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगो पर विश्वास नहीं करना चाहिए। ओवैसी को आड़े हाथो लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा की ये लोग हैदराबाद के है और इनकी एक पार्टी है, जिससे इन्हे बढ़ावा मिलता है। कुछ नेता ऐसे होते है जो बटवारा पैदा कर रहे है। ये लोग अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करते है पर अल्पसंख्यक इनकी बातो में न आये। आगे ममता बनर्जी ने हिन्दुओं से भी अपील करते हुए कहा हिन्दू लोग, हिंदू कट्टरपंथी ताकतों के बहकावे में न आये। बता दें पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव समीप है ऐसे में ममता बनर्जी ने अपनी राजनीती रणनीति में बदलाव किया है। इससे पहले ममता बनर्जी BJP पर निशाना साधती थी पर इस बार AIMIM पर निशाना साधा है।

यूपी में आज से एनआरसी पर कार्य शुरू, विदेशियो को किया जायेगा चिन्हित

NRC पर बोली ममता बनर्जी

NRC मुद्दे पर ममता बनर्जी ने कहा की देश के नागरिको को विदेशी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के लोगो को भरोसा दिलाते हुए ममता ने कहा की आप सब बंगाल के निवासी ही रहेंगे। बता दें NRC का विरोध TMC प्रमुख शुरुआत से ही कर रही है। वहीँ बीजेपी NRC को पूरे देश में लागू करना चाहती है। यदि NRC लागू होता है तो भारत में जहाँ पर भी विदेशी लोग रह रहे होंगे उनको सजा या उन्हें उनके देश वापस भेजा जा सकता है।

About Author