रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे

CM Uddhav Thackeray reached Ayodhya
google

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन पूरे होने के चलते यह दौरा किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार 7 मार्च को दोपहर के समय उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करने वाले हैं। उद्धव ठाकरे का रामलला के दर्शन करने के बाद सरयू नदी के पास आयोजित होने वाली आरती में भी शामिल होने का कार्यक्रम था और इसके पश्चात यहाँ पर एक जनसभा का भी आयोजन होना था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन दोनों कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना के बहुत से कार्यकर्ताओं के साथ विशेष रेलगाड़ियों के द्वारा मुंबई से अयोध्या पहुँच गए हैं। उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों से भी शिवसेना के कार्यकर्ता रामनगरी अयोधया पहुँच चुके हैं। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे तथा पुत्र एवं मंत्री आदित्य ठाकरे के भी आयोध्या पहुंचे की संभावनाएं हैं। विवादित स्थान पर राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा ट्रस्ट का गठन करने के एक महीने बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं।

महाराष्ट्र पूर्व सीएम का शिवसेना पर वार,बोले ये बड़ी बात

शिवसेना सुप्रीमों उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में 28 नवम्बर 2019 को शपथ लिया था। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उद्धव ठाकरे के साथ कुछ अन्य मंत्री तथा शिवसेना के पदाधिकारी भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं। राजनितिक विश्लेषक कह रहे हैं कि उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या का यह दौरा एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। उनका मानना है कि कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने के बावजूद उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व का दामन नहीं छोड़ा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × two =