बढे गैस सिलेंडर के रेट तो कांग्रेस ने बीजेपी को दिखाया आईना

Akhilesh and Mayawati attacked BJP
google

बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 150 रूपए सीधे बढ़ गए है। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने स्मृति ईरानी की एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है। जिसमे स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं के साथ UPA की सरकार में सिलेंडर के दाम बढ़ने को लेकर प्रदर्शन कर रही है। राहुल गाँधी ने फोटो को पोस्ट की और तंज कसते हुए लिखा की मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडरों में 150 रुपये मूल्य वृद्धि का जोरदार विरोध करते हैं।

LPG के दाम बढ़ाने पर अखिलेश और मायावती ने किया बीजेपी पर वार

दरअसल केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय घरेलु गैस के दाम बढे थे। जिसको लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया था और दाम कम करने की मांग की थी। अब जब केंद्र में बीजेपी की सरकार है और विपक्ष में कांग्रेस तो अब कांग्रेस ने पलट वॉर किया है। मालूम हो 12 फ़रवरी से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम में 150 रूपए की वृद्धि की गयी है। बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ाने की सुचना दी थी। इससे पहले नए साल की शुरुआत में घरेलु गैस सिलेंडरों में वृद्धि की गयी थी। इसके साथ ही रेल किराये में भी सरकार ने वृद्धि कर दी थी। जिसको लेकर विपक्ष ने हमला बोलै था।

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − one =