अवकाश के चलते बुधवार को लगेगा लोकमंगल दिवस

google

गुरु नानक जयंती तथा कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार को पड़ रहा है जिसके चलते 12 तारीख को प्रतावित लोकमंगल दिवस को अगले दिन यानी बुधवार को आयोजित किया जाएगा। लोकमंगल दिवस हर मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा आयोजन कराया जाता है तथा उनके साथ नगर आयुक्त और सम्बंधित जोन के सभी अधिकारी मौजूद रहते हैं। संयुक्ता भाटिया खुद लोकमंगल दिवस के मौके पर जनता की शिकायत सुनती हैं और इस पर सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित करती है।

भारी बारिश होने से राजधानी के स्कूलों में कल रहेगा अवकाश

नवम्बर के महीने में दूसरा मंगल होने की वजह से जोन 3 और जोन 4 में लोकमंगल दिवस का आयोजन होना तय था लेकिन इस दिन अवकाश पड़ जाने के कारण इस आयोजन को 13 तारीख को आयोजित कराया जाएगा जो सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक चलेगा। लोकमंगल दिवस जनता के लिए एक ही पटल पर समस्या निस्तारण का माध्यम है।

About Author