राहुल गाँधी के पीएम को डंडा मारने वाले बयान पर संसद में हंगामा

rahul gandhi
image source - google

कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गाँधी द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान आज लोक सभा में उठा। जिसके बाद कांग्रेस सांसदों ने खूब हंगामा किया। दरअसल आज राहुल गाँधी ने संसद में एक सवाल पूछा, जिसका जवाब देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन खड़े हुए थे। उन्होंने राहुल गाँधी के लाठी मारने वाले बयान को आपत्तिजनक बताया और आलोचना की । इसी को लेकर लोक सभा में कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे और माणिक टैगोर उत्तेजित हो गए व उठकर केंद्रीय मंत्री जहाँ बैठते है वहां पहुंच गए। इसपर बीजेपी ने आरोप लगाया है की अगर माणिक टैगोर को न रोका जाता तो हाथापाई हो जाती। इसकी शिकायत बीजेपी स्पीकर से करेगी।

Coronavirus करेगा हीरा व्यापारियों का 10 हजार करोड़ का नुकसान

दिल्ली में राहुल गाँधी ने चुनाव प्रचार के दौरान रोजगार के मुद्दे पर कहा था की ‘ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है,मै आपको बता रहा हूँ 6 महीने के बाद ये घर से नहीं निकल पायेगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे और इसको समझा देंगे। की हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता है’। पीएम मोदी ने कल लोक सभा में इसका जवाब देते हुए कहा था की ‘मैंने कांग्रेस के एक नेता का घोषणापत्र सुना। उन्होंने घोषणा की है की 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। काम कठिन है तो 6 महीने तो लगेंगे ही। मैंने भी तय किया है की 6 महीनो में सूर्यासन करके अपनी पीठ को मजबूत कर लूंगा। जिस तरह से मै पिछले 20 सालों से गन्दी गलियां सुन रहा हूँ और अपने आप को गाली प्रूफ बना लिया है। उसी तरह अपनी पीठ को डंडे झेलने के लिए मजबूत बना लूंगा।’

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − 16 =