कार्ति चिदंबरम: पिता के घर वापस आते ही इनको बुलाएँगे अपने घर

inx
image source - google

पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने आज जमानत दे दी है। इसपर जब उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछा गया तो कार्ति चिदंबरम ने कहा की ‘मेरे पिता (पी चिदंबरम) आखिरकार घर आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 106 दिनों की गैर-क़ानूनी जेल के बाद राहत दी है। पिता के बहार आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुलाने की योजना है।’ मालूम हो की पी चिदंबरम को 22 अगस्त को CBI ने INX मिडिया केस मामले में घर से गिरफ्तार कर लिया था और कई दिनों तक पूछताछ की थी। इसके बाद ED प्रवर्तन निदेशालय ने पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की और चिदंबरम को तिहाड़ जेल जाना पड़ा। दिल्ली की विशेष कोर्ट ने पी चिदंबरम की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया था। जिसके बाद चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की थी और अब पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। जो की पी चिदंबरम के लिए बड़ी राहत की बात है।

डिफेंस एक्सपो की भी जिम्मेदारी अब सतीश महाना पर

About Author