MP CM पर मंडराया सियासी संकट, फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार कांग्रेस

Kamal Nath government is in danger of falling
google

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सियासी संकट मंडराने लगा है और राज्यपाल लाल जी टंडन ने उनको अपना बहुमत साबित करने का निर्देश जारी किया है। राज्यपाल के निर्देश के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैऔर हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है हम नहीं, बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं।

हरीश रावत ने साथ ही सवाल करते हुए कहा कि अगर बीजेपी को फ्लोर टेस्ट जीतने का भरोसा है तो वह अपने विधायकों को अलग शहरों में किस लिए भेज रही है। मध्य प्रदेश में राज्यपाल लाल जी टंडन द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को बहुमत साबित करने के निर्देश के बाद राज्य में सियासत गर्म हो गई है।

राज्यपाल लाल जी टंडन ने राजभवन से आधी रात को कांग्रेस नेता व मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र भेजकर बहुमत साबित करने के लिए कहा था। पत्र में कहा गया था कि मध्य प्रदेश में हाल की घटनाओं से लग रहा है कि कमलनाथ की सरकार ने सदन का भरोसा खो दिया है और अब यह सरकार अल्पमत में है। राज्यपाल ने पत्र में लिखा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ 16 मार्च को सदन में आकर अपना बहुमत सिद्ध करें।

शिवराज ने MP CM को कहा रावण तो ज्योतिरादित्य को विभीषण

मध्य प्रदेश में यह हालात ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाने की वजह से पैदा हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के अवसर पर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उनके समर्थन में 22 कांग्रेस विधायकों ने भी अपने इस्तीफे दे दिए हैं और इसके चलते अब कमलनाथ की सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है।

फिलहाल इन विधायकों के इस्तीफे अभी साफ़ तौर पर स्पष्ट नहीं हुए हैं। 16 मार्च को सोमवार के दिन विधानसभा सत्र शुरू किया जाएगा इसीलिए राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से पत्र लिखकर अपना बहुमत साबित करने का फरमान जारी कर दिया है

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − 14 =