INX केस: पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ी

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुस्किले बढ़ती ही जा रही है। INX मिडिया केस में आरोपी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गयी है। बता दें ईडी ने कल ही तिहाड़ जेल में कोर्ट के आदेश के बाद पूंछताछ की थी। आज गुरुवार को कोर्ट ने कहा पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाती है। ईडी मामले की सुनवाई होने के बाद,सीबीआई मामले की सुनवाई की तारीख दी जाएगी। बता दें पी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिहाई के लिए याचिका दायर कर चुके है।

तिहाड़ में 30 मिनट तक ईडी ने की चिदंबरम से पूछताछ

गुरुवार को दोपहर 3 बजे न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया। बता दें पी चिदंबरम पर INX मिडिया केस को लेकर आपराधिक मामला 2017 में दर्ज हुआ था। ये मामला उस समय का है जब चिदंबरम वित्तमंत्री थे। 21 अगस्त को सीबीआई ने रात 8 बजे चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। अब दो महीने होने वाले है पर चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही । कोर्ट ने तो ये भी कल कहा की आवशकता हो तो ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है।

About Author