राहुल गांधी: पूरी तरह से प्लान कर चीन ने भारतीय सैनिकों पर किया हमला, सरकार रही सोती

rahul gandhi attack on pm modi
image source - google

आज भारत चीन सीमा विवाद को लेकर सर्वदलीय बैठक होनी है लेकिन उससे पहले कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “गलवान में भारतीय सैनिकों पर हुआ हमला पूर्व नियोजित था। भारत सरकार सो रही थी और समस्या से इंकार कर रही थी। जिसकी कीमत हमारे शहीद जवानों ने अदा की।”

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में समाचार एजेंसी एनआईए की एक खबर भी ट्वीट कि जिसमें रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नायक का एक बयान है। उन्होंने कहा था कि चीन द्वारा किया गया हमला पहले से ही प्लान था। भारतीय सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी। राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर कोई समझौता नहीं होगा। भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की जाएगी।

मालूम हो आज भारत-चीन विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में सर्वदलीय बैठक शाम 5:00 बजे होनी है। इसमें कई छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां शामिल होंगी। इस बैठक में भारत चीन के बीच चल रहे विवाद को लेकर चर्चा की जाएगी और केंद्र सरकार सभी पार्टियों की राय लेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + 1 =