स्वाति सिंह के मामले पर आया आईजी प्रवीण कुमार का बयान

google

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मंत्री स्वाति सिंह का एक आडियो वायरल हुआ था जिसके सन्दर्भ में आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार का बयान जारी हुआ है। इस मामले पर उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा डीजीपी के पास इस मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी और अभी रिपोर्ट का आना मेरे संज्ञान में नहीं है।

आईजी का कहना है कि ऐसे धोखाधड़ी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज किए जाने का एसएसपी का निर्देश है और स्पष्ट तौर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि इस तरह के धोखाधड़ी के प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की जाए। अंसल के मामले पर आईजी ने कहा कि सभी लोगों के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लिया जाएगा और साथ ही बताया कि मऊ जनपद में एक इनकाउंटर किया गया है जिसमें एक बदमाश की मौत हुई है।

महाराष्ट्र: राष्ट्रपति शासन पर दिग्विजय सिंह का बयान

बीजेपी मंत्री स्वाति सिंह के वायरल हुए ऑडियो में अंसल डेवलपर्स पर एफआइआर दर्ज कराने के मामले को लेकर वह कैंट के सीओ को धमकी दे रही हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह को तालाब किया और डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट माँगा था।

About Author