अनंत हेगड़े के बयान पर बोले महाराष्ट्र पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस

ananth k hegde
image source - google

बीजेपी के नेता अनंत के हेगड़े की 40 हजार करोड़ रूपए देवेंद्र फडणवीस (dewendra fadnavis) द्वारा केंद्र को वापस किये जाने की बात कही थी। इसपर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की मै इसे सिरे से ख़ारिज करता हूँ। ऐसी कोई घटना घटी नहीं है। महाराष्ट्र सरकार का काम सिर्फ बुलेट ट्रेन के लिए लैंड अक्यूजीशन का है। न महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से कोई पैसा माँगा था और न कोई पैसा महाराष्ट्र सरकार ने दिया। सरकार और सरकार का वित्त विभाग इसकी जाँच करके सच जनता के सामने लाये।

बीजेपी नेता का बड़ा खुलासा,रचा गया था सीएम बनने का ड्रामा

बता दें अनंत के हेगड़े (Ananth K Hegde) ने कहा था की ‘बहुमत न होने के बाद भी देवेंद्र फडणवीस दूसरी बार सीएम बने और बाद में स्तीफा दे दिया। यह सब नाटक था। आगे हेगड़े ने कहा की ये ड्रामा इस लिए किया गया क्योंकि महाराष्ट्र सीएम के पास विकास के लिए केंद्र ने 40 हजार करोड़ रूपए भेजे थे। यदि तीनो पार्टियों की गठबंधन की सरकार आ जाती तो वो इस पैसे का दुरूपयोग करते। इसलिए देवेंद्र फडणवीस 80 घंटे के लिए सीएम बने और 15 घंटो में ही सारा पैसा केंद्र को वापस कर दिया।’ अनंत के हेगड़े के इसी बयान को लेकर जब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया और इस बात को पूरी तरह से गलत बताया।

About Author