राज्यसभा में एसपीजी संसोधन बिल पास होने से पहले कांग्रेस का वाकआउट

spg cover
image source - google

गृहमंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को राज्यसभा में एसपीजी संशोधन बिल पेस किया। मालूम हो कि ये 5 वां संसोधन है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एसपीजी में ये 5 वां संशोधन है। इससे पहले जो संशोधन हुए वो गाँधी परिवार को ध्यान में रखते हुए किये गए थे। एसपीजी को स्टेटस सिंबल नहीं बनाया जा सकता। केवल एसपीजी की मांग क्यों? एसपीजी कवर केवल प्रधानमंत्री के लिए है। इसे सभी को नहीं दिया जा सकता है। हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ हैं। गाँधी परिवार कि एसपीजी पुराने कानून के तहत सुरक्षा कि समीक्षा करने के बाद एसपीजी कवर को हटाया गया है।अमित शाह ने स्पष्ट किया कि गाँधी परिवार कि सुरक्षा को हटाया नहीं गया है सिर्फ बदला गया है।बिल को पास करने से पहले ही कांग्रेस ने राजयसभा से वाकआउट कर दिया।

हैदराबाद केस पर बोले रॉबर्ट वाड्रा,तुरंत मिलनी चाहिए सजा

About Author