कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को कश्मीर दौरे पर जाने से श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू – कश्मीर पर लिए गए बड़े फैसले के बाद विपछ नेताओ द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ,गुलाम नबी आजाद ने इसका विरोध किया है। विरोध के दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर देश के सिर के टुकड़े कर दिए हैं।

साथ ही, जम्मू और कश्मीर के लोगों को राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से खत्म कर दिया है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महासचिव जनार्दन दिवेदी, मिलिंद देवड़ा और कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने इस फैसले का समर्थन किया है।

जम्मू कश्मीर: अमेरिका ने किया अलर्ट,हो सकता है आतंकी हमला

इसी दौरान कश्मीर से  धारा 370 हटने के बाद कश्मीर दौरे पर जा रहे कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आज़ाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट  से वापस दिल्ली भेज दिया गया। वहीं साथ में कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर भी थे। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार वो वहाँ पहुंचे थे।  

About Author