विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री ने दिया बयान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाँधी जयंती के अवसर पर विधानसभा में एक विशेष सत्र लिया जिसमे उन्होंने कहा की जनता ने बता दिया है कि अब जातिया सिर्फ वोट के लिए नही है, अब सभी विकास के साथ है। इस वजह से विपक्ष तिलमिलाया हुआ है। मुख्यमंत्री नरे कहा कि स्वच्छता के लिए 23 करोड़ उत्तर प्रदेश की जनता को मैं धन्यवाद देता हूं। स्वच्छ भारत मिशन देश के लिए आज एक जन आंदोलन बन गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प के साथ आज सभी मंत्रियों ने 110 वार्डों में जागरूकता की है। जो विधायक अपनी विधानसभा को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अग्रणीय काम करता है उसको सम्मानित किया जाना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन में उत्तर प्रदेश की सहभागिता किसी से छुपी हुई नहीं है और 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराए गए है। समाजवादी पार्टी की सरकार में क्या स्थिति थी यह सभी जानते है।

मुख्यमंत्री ने सदन में कहा

• सतत विकास पर चर्चा करें, जिसमे सदन की विशेष भूमिका होना चाहिए
• सबने सहमति भरी थी, लेकिन आज जब प्रस्ताव पर चर्चा है तो विपक्ष अनुपस्थित है
• जिन्होंने 15 सालों तक जंगलराज स्थापित किया, वह लोग वंशवाद और जातिवाद से निवृत्त नहीं कर सकते हैं
• हम स्वावलंबन की बात करते हैं तो ये परावलम्बन की बात करते हैं
• हम स्वदेशी की बात करते हैं तो ये विदेशी की बात करते हैं
• जातियां अब वोटबेंक का हिस्सा नहीं रह गयीं

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष द्वारा विधानसभा शीतकालीन सत्र के बहिष्कार की निंदा की

सीएम योगी ने किया विपक्ष पर जोरदार हमला

• जनता ने विपक्ष को समय समय पर सबक सिखाया है आगे भी सिखाती रहेगी
• विपक्ष ने सच्चाई से मुंह मोड़ा है
• हमने लखनऊ के सभी 110 वार्डों में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया
• सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में 5 वर्षों से लगातार काम हुआ
• शौचालय निर्माण में अनुदान बढ़ाया गया
• 2.61 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनाए गए
• यूपी सरकार ने तेज़ी से काम किया और ढाई साल में 2.60 करोड़ शौचालय बनाये गए
• हमसे पहले समाजवादी की सरकार की स्थिति सबको पता है
• सिर्फ शौचालय ही नहीं रोजगार भी बड़े पैमाने पर मिला

About Author