बस्ती में मुख्यमंत्री ने किया चीनी मील का उद्घाटन

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बस्ती की मुंडेरवा चीनी मील का उद्घाटन किया। यह मील 21 सालों से बंद पड़ी थी। इस मील को चालू करवाने के लिए 2002 में किसानों द्वारा आंदोलन किया गया था जिसमे तीन किसानों की मौत हो गई थी। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने उन तीन दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसी साल 2 अप्रैल को इस मील का ट्रायल हुआ था।

शुरू हुई ‘ई गन्ना प्रणाली’, मुख्यमंत्री ने किया का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंडेरवा चीनी मील के उद्घाटन के दौरान अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ज़िक्र करते हुए कहा कि “हम अयोध्या में रामजन्मभूमि से संबंधित 500 साल पुराने लंबित मामले को सिर्फ 45 मिनट में निपटाने के लिए आभारी हैं। यह लोकतंत्र और न्यायपालिका की शक्ति को दर्शाता है”।

माधो महेश शुगर मील मुंडेरवा की 1932 में स्थापना हुई थी और प्रदेश सरकार ने इसे 1984 में अधिग्रहीत कर लिया था। मील में घाटा होने के कारण 1998 में इसको बंद कर दिया गया था। योगी आदित्यनाथ ने 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इस मील को फिर से चलाने की घोषणा किया था।

About Author