लोक सभा में CAB पास,शाह के सामने राज्य सभा में चुनौती

cab pass
image source - google

लोकसभा में Citizenship Amendment Bill 2019 पास हो गया है। CAB के पक्ष में 311 और विरोध में 80 वोट पड़े। जिसके बाद यह आसानी से पास हो गया। अब इस बिल को राज्य सभा में पेश किया जायेगा और राज्य सभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है। इस बिल को पास कराना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि राज्यसभा में बीजेपी के पास 83 संसद है और कांग्रेस के पास 48 संसद पर कुछ और पार्टियों का समर्थन पा कर यह अकड़ा बढ़ कर 62 हो रहा है। इसके अलावा अन्य कई ऐसी छोटी-बड़ी पार्टियां है जो न NDA में है और न UPA में,और इन पार्टियों का कुल अकड़ा 44 सांसदों का है। ऐसे में बीजेपी को अन्य पार्टियों के समर्थन की आवशयकता पड़ेगी। हलाकि राज्य सभा में शिव सेना के 3 सांसद है। जो बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते है। फिर भी बीजेपी के पास 86 सांसद ही हो पाएंगे।

सीएम ममता बोली CAB से डरे नहीं,हम तुम्हारे साथ

About Author