राहुल गांधी के वीडियो को लेकर मायावती ने साधा निशाना, कहा हमदर्दी कम नाटक ज्यादा

bsp president mayawati
image source - google

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने लॉक डाउन किया। लेकिन इससे परेशान हुए गरीब प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार की विपक्ष ने जमकर आलोचना की। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासियों से बातचीत का एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया था। जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि आज पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉक डाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है, उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है। क्योंकि आजादी के बाद इनके लंबे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गांव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्य में क्यों पलायन करना पड़ता।

वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लॉक डाउन त्रासदी के दुख-दर्द बांटने संबंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है‌। वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।

आगे बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकारें कांग्रेस के पद चिन्हों पर ना चलकर, इन बेहाल घर वापसी कर रहे मजदूरों को उनके गांवों/शहरों में ही रोजी-रोटी की सही व्यवस्था करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की नीति पर यदि अमल करती हैं तो फिर आगे ऐसी दुर्दशा इन्हें शायद कभी नहीं झेलनी पड़ेगी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घर वापसी कर रहे कुछ प्रवासी श्रमिक मजदूरों से बात की थी। जिसमें प्रवासी अपनी परेशानी राहुल गांधी को बताते नजर आए। यह वीडियो राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था। जिसे लेकर बीजेपी और बसपा ने कांग्रेस को घेरा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 4 =