राफेल मामले में BJP का प्रदर्शन, राहुल गांधी से माफी की मांग

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राफेल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट मिल चुकी है जिसके बाद भाजपा ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय से GPO तक पैदल मार्च किया तथा कांग्रेस व राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग किया।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए पैदल मार्च में लखनऊ कैंट के विधायक सुरेश तिवारी, लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस प्रदर्शन में भाजपा महिला प्रकोष्ठ भी मौजूद रही।

राफेल: कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गाँधी ने JPC जाँच की मांग की

कांग्रेस के पूर्व मुख्य अधिकारी राहुल गाँधी ने राफेल मामले पर ‘चौकीदार चोर है’ कहा था जिसके बाद माफ़ी मांगने पर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्ज़ी स्वीकार करते हुए फैसला सुनाया था और बीजेपी को क्लीन चीट दिया था। लेकिन बीजेपी कार्यकर्या राहुल गाँधी के सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे है।

About Author