भाजपा जिलाध्यक्ष ने उठाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज, लोगो ने दिया साथ

राजधानी लखनऊ में स्थित गोमतीनगर के क्षेत्राधिकारी पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, और साथ ही सीओ को हटाने की मांग भी की।

जिलाध्यक्ष ने की सीओ को हटाने की मांग

भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के अनुसार मिली जानकारी से ये पता चला है की भू-माफिया रियाज़ अहमद के खिलाफ कार्यवाई और सीओ अवनीश्वर श्रीवास्तव को गैर जनपद ट्रांसफर करने की मांग को लेकर ये भीड़ निकाली गयी थी।

गोमतीनगर के क्षेत्राधिकारी पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम निवास यादव के विजयंत खंड स्थित आवास से उनके नेतृत्व में 150 लोगो की भीड़ घेराव करने के लिए रवाना हुई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पर ही रोक दिया।

यूपी पुलिस अपनी ही फरार पुलिसकर्मी का पता लगाने में नाकाम

पुलिस जुटी रही लोगो को मनाने के लिए

सीओ गोमतीनगर को गैर जनपद ट्रांसफर करने की मांग को लेकर भीड़ ने जमकर नारेबाजी की। सीओ कैंट और चिनहट पुलिस लोगों को मनाने में जुटी हुई है।

सीओ गोमतीनगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, जिस भू-माफिया की बात जिलाध्यक्ष कर रहे हैं। उसे वह नहीं जानते हैं। अगर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो कार्रवाई भी होगी। सभी आरोप निराधार हैं। जिन मुकदमों में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, उनमें ही अंतिम रिपोर्ट लगाई गई है।

About Author