EVM मशीन में एक पुर्जा फिट किया गया है, सारी वोट आनी कमल के फूल पर ही है : बख्शीश सिंह

  • EVM मशीन में एक पुर्जा फिट किया गया है, सारी वोट आनी कमल के फूल पर ही है : बख्शीश सिंह
  • जिला निर्वाचन अधिकारी तथा करनाल उपायुक्त विनय प्रताप ने बख्शीश सिंह को भेजा नोटिस
  • इस प्रकार का कोई भी बयान नहीं दिया है : बख्शीश सिंह

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने वाले हैं और प्रचार प्रसार बंद हो गया है। विधानसभा चुनाव के मौके पर असंध के बीजेपी प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे वह एक कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे हैं। भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि “21 अक्टूबर को वोट सोच समझ कर डालना, यदि कोई गलती हुई तो पूरे पांच साल तक पछताना पड़ेगा”। साथ ही कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहुत तेज हैं। आप लोग जिसे चाहें वोट दे देना हमें सब पता चल जाएगा, किसने कहां वोट डाले हैं। और अगर कोई पूछता है तो उसको बता भी देंगे कि उसने किस को वोट दिया है”। बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह ने कहा कि “इस बार EVM मशीन में एक पुर्जा फिट किया गया है। आप जिसे मर्जी वोट दो लेकिन वो सारी वोट आनी कमल के फूल पर ही है”।

यूपी की 11 विधानसभा सीटों में हो रहे उपचुनाव, यहाँ पढ़े हर एक पल की अपडेट

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के वायरल हुए इस वीडियो को जिला निर्वाचन अधिकारी तथा करनाल उपायुक्त विनय प्रताप ने संज्ञान में लिया और बख्शीश सिंह को एक नोटिस भेज दिया है साथ ही इस मामले की जांच असन्ध के डीएसपी दलबीर सिंह को सौंप दी गई है। वायरल हुए इस वीडियो के बारे में बख्शीश सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस प्रकार का कोई भी बयान नहीं दिया है और इस वीडियो को गलत तरीके से बना कर वायरल किया गया है। उनका कहना है कि यह विपक्षी पार्टियों कि चाल है और वह मेरी छवि को खराब करने कि कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह चुनाव आयोग का सम्मान करते है।

About Author