वकीलों व पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर बहुगुणा जोशी का बयान

google

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने वकीलों तथा पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वकीलों का इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण मामला है और उनका यह बर्ताव गलत है। रीता बहुगुणा जोशी ने ग्रेटर नोएडा के लॉयड कालेज में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत किया और बयान देते हुए बताया कि मेरा भी परिवार जुडिशरी से जुड़ा है।

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट से कांग्रेस की विधायक रह चुकी हैं। वह 2012 में कांग्रेस के टिकट से जीती थीं। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले रीता बहुगुणा जोशी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं।

भाजपा नेता का बेतुका बयान, घबराए मुल्क ने छोड़ी होगी ज़हरीली गैस

दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट से वकीलों तथा पुलिसकर्मियों के बीच संघर्ष शुरू हुआ था जो लगातार बढ़ता जा रहा है। वकीलों ने इस मामले को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया। सोमवार को तीस हज़ारी कोर्ट के बाद शनिवार को दिल्ली के ही कड़कड़डूमा कोर्ट में भी झड़प हुई थी उसके बाद कानपुर में भी वकीलों ने बवाल किया था।

About Author