असम के सीएम ने लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की

assam cm
image source - google

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने असम के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। सीएम सर्बानंद ने कहा की हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक परंपरा है। मेरा विश्वास है की हमेशा की तरह असम के लोग आने वाले समय में शांति बनाये रखेंगे। आगे सीएम बोले कुछ लोगो का वर्ग स्थिति को बिगाड़ने और भ्रामक प्रचार कर रहा है की असम में 10 से 15 मिलियन लोग नागरिकता लेने जा रहे है, जो की गलत है। गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है की केंद्र असम के लोगों संवैधानिक रूप से सांस्कृतिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए पत्र और भावना में असम समझौते के खंड 6 को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है’। बता दे पीएम ने ट्वीट कर असम के लोगो से कहा था की CAB पास होने के बाद उनको चिंता करने की जरुरत नहीं है। पीएम ने असम के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की असम के लोगों के अधिकार,पहचान और सुन्दर संस्कृति को कोई छीन नहीं सकता। यह फलता-फूलता और विकसित होता रहेगा’।

About Author