अखिलेश यादव ने चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सरकार के पेंच कसे

Akhilesh tightened government
google

सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश मौजूदा सरकार पर प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। जिसके चलते अखिलेश यादव का कहना है की प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल है और वह पूरी तरह से चरमरा गयी है।भाजपा सरकार की लापरवाही से लोग डेंगू से मर रहे हैं।

और क्या कहा अखिलेश यादव ने –

  • पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की दिन-प्रतिदिन मलेरिया जैसी घातक बिमारी का प्रकोप प्रदेश में फिर से बढ़ा
  • टीबी के मरीजों में और बढ़ोतरी हो गयी है
  • अस्पतालों में मर्रिजों को उपचार की जगह तकलीफ और संक्रमण बंट रहा है
  • अव्यवस्था का ऐसा आलम है की अब इस राज्य में सामान्य आदमी की जिंदगी हर दिन खतरे में रहती है

इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पेंच कसते हुए कहा की खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में जापानी बुखार पर कोई रोक नहीं पायी जा सकी है जिससे डेंगू की बीमारी फैलने से दर्जनभर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। भाजपा सरकार को जनता की दिक्कतों की कोई फ़िक्र नहीं। उन्हें सत्ता सुख के आगे जनता की बिमारियों से हो रही मौत पर कोई संवेदना नहीं है।

कई अस्पतालों में तो डेंगू की किट भी नहीं है, यहाँ डेंगू मरीजों की संख्या 1100 तक पहुँच गयी है। सिविल, लोहिया, मेडिकल कालेज में तो यह स्थिति है कि मरीजों की भीड़ से वार्ड भरा हुआ है जिसमे तमाम बिमार लोगों को तो बिना इलाज वापस किया जा रहा है।

About Author