उपचुनाव जीतने वाले 3 विधायकों ने लिया शपथ

  • रामपुर से विधयाक हुवीं आज़म खां की पत्नी तंजीन फ़ातिमा को दिलाई गई शपथ
  • बहराइच के बेल्हा से विधयाक हुए सरोज सोनकर को दिलाई गई शपथ
  • माऊ के घोसी से विधयाक हुए विजय राजभार को दिलाई गई शपथ

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हाल ही में उपचुनाव हुए थे। उपचुनाव जीतने वाले 3 विधायक 4 नवम्बर सोमवार को विधानसभा पहुंचे जहाँ पर उनको शपथ दिलाई गई। रामपुर से विधयाक हुवीं आज़म खां की पत्नी तंजीन फ़ातिमा, बहराइच के बेल्हा से विधयाक हुए सरोज सोनकर और माऊ के घोसी से विधयाक हुए विजय राजभार आज विधानसभा गए। विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने तीनों विधायकों को शपथ दिलाई।

प्रदेश की जिन 11 सीटों पर उपचुनाव हुए थे उनमे से बाकी की सीटें लखनऊ कैंट, कानपुर के गोविंदनगर, बाराबंकी के जैदपुर, सहारनपुर के गंगोह, अलीगढ के इगलास, आंबेडकर नगर के जलालपुर तथा प्रतापगढ़ हैं। सभी 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे और 24 अक्टूबर को उपचुनाव के नतीजे आ गए थे।

About Author