पुलिस चौकी को पुलिस कर्मियों ने बनाया शराब पार्टी अड्डा

google

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में मीरगंज थाने की पुलिस चौकी को पुलिस कर्मियों ने शराब पीने का अड्डा बना दिया है। सूत्रों की माने तो आए दिन यह चौकी कुछ पुलिस कर्मियों के लिए जाम छलकाने का केंद्र बन गई है। आपको बता दे की शराब के नशे में धुत होने के बाद पुलिस कर्मी नेशनल हाईवे दिल्ली मीरगंज पर चलने वाले वाहनों से धन उघाई का खेल खेलते है जो किसी से छुपा नहीं है।

खुदरा व्यापार बचाओ रथयात्रा का किया गया आयोजन

ऐसे में शराबी पुलिसकर्मी वाहन चालकों के साथ खुव अभद्र व्यवहार करते है। हैरानी की बात यह है की मीरगंज सीओ और कोतवाल की संज्ञान में सब कुछ होते हुए शराबी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।आपको बता दे की लाभारी पुलिस चौकी थाना मीरगंज और रामपुर जिले की सीमा पर स्तिथ है।

जो की अब शराबी पुलिसकर्मियों के शराब पीने के अड्डा बन चुकी है। जहाँ मीरगंज थाने में तैनात कम्पनी प्लाटून रामसिह अपने कुछ प्राइवेट साथियों और पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूट्री समय में शराब पीकर वाहन चालकों से खूब पैसा उघाते नजर आ रहे है। साथ ही मिले पैसो का हिस्सा बटवारा कर बचे पैसे से सभी शराब पार्टी कर आपस में गाली गलौज भी करते है।

About Author