पैदल गश्त कर पुलिस ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

  • थाना/चौकी के प्रभारियों ने पूरे पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त
  • संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी कड़ी नज़र और उनसे किया पूछताछ

उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार लखनऊ की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में पैदल घूम टहल कर सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था का जायज़ा ले रही है और इसे ज़्यादा बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। थाना और चौकी के प्रभारियों द्वारा पूरे पुलिस बल के साथ यह पैदल गश्त की जा रही है।

लखनऊ की पुलिस सुरक्षा के मद्देनज़र कर रही है पैदल गश्त

बुधवार 9 अक्टूबर को पुलिस ने सभी भीड़ भाड़ वाले इलाकों, शॉपिंग काम्प्लेक्स, प्रमुख बाज़ारों और मॉल्स आदि के आसपास दिखाई देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नज़र रखी तथा उनसे पूछताछ भी किया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस प्रभारियों और सिपाहियों ने गलत तरीके से वाहन चलाने वालों, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी लेकर चलने वालों और लोगों तथा संदिग्ध वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है।

About Author