JNU छात्रों पर पुलिस का लाठी चार्ज,राष्ट्रपति से मिलने के लिए निकाला था मार्च

jnu
image source - google

आज सोमवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च निकाला। JNU छात्र बढ़ी फीस को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलना चाहते थे। पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए राष्ट्रपति भवन तक जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था। जिसके बाद भी छात्रों ने वहां तक जाने की कोशिश की और पुलिस ने उनको रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। JNU छात्रों के इस प्रदर्शन की वजह से आज दिल्ली में कई जगह पर मेट्रो भी प्रभावित हुई। बता दें इससे पहले भी छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया था, तब भी पुलिस को छात्रों को रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। मालूम हो की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पहले एक महीने की फीस 20 रूपए थी। जिसे अब बढ़ाकर 300 रूपए कर दिया गया है। जिसको लेकर ये पूरा हंगामा JNU छात्रों द्वारा किया जा रहा है।

JNU छात्रों ने मार्ग बदल कर संसद जाने का किया प्रयास,आज़ादी के लगाए नारे

About Author