लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायल

Police encounter in Lucknow
google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना बंथरा क्षेत्र के अंतर्गत बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे। थाना सरोजनीनगर के गुलाबखेड़ा में पुलिस की टीम से इन बदमाशों की मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए। लूटपाट की खबर मिलने के बाद सरोजनीनगर के पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही तथा डीसीपी सेंट्रल के सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर संजय शुक्ल ने भाग रहे इन बदमाशों की घेराबंदी किया और पीछे से बंथरा इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत भी बदमाशों का पीछा कर रहे थे।

सरोजनीनगर की पुलिस ने बदमाशों को आगे से तथा बंथरा की पुलिस ने बदमाशों को पीछे से घेर लिया। दोनों तरफ से अपने आप को घिरा हुआ देख कर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही किया। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि दो अन्य बदमाश मोटरसाइकिल से फर्राटा भरकर भागने में कामयाब रहे।

बड़गाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

इस मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश ने राजधानी लखनऊ में हुई कई सनसनीखेज लूटपाट की घटनाओं समेत कल थाना सरोजनीनगर इलाके में बाइक तथा नगदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों दवारा चलाई गई गोली से आनंद कुमार शाही बाल बाल बच गए। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ धार पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत राजधानी लखनऊ की पुलिस को यह एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + 15 =