सड़क हादसे में युवकों की दर्दनाक मौत सूचना पर भी नहीं पहुंची पुलिस

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है।जिसको सुनकर आपकी रूह काँप जाएगी। बता दे की लखनऊ के बन्थरा के बनी मोहान मार्ग स्थित बेंती गांव के पास सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें की हादसे के बाद युवक शव के उपर से तमाम भारी वाहन गुजरते रहे। लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

बता दे की बेंती गांव निवासी राम किशोर ने हादसे की सुचना पुलिस के देने के लिए तमाम बार 100 पर फोन मिलाया। लेकिन सुचना के बाद भी घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची। स्थानीय लोगो से बातचीत के दौरान पता चला है की दोनों युवक बेंती के मजरा कल्लन खेड़ा गांव के निवासी है।इस हादसे से बन्थरा पुलिस से नाराज ग्रामीण हंगामा कर रहे है। तथा मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे है।

कैसरबाग चौराहे पर भिड़े दो सांड व्यापारियों का हुआ भारी नुकसान

आम जनमानस के लिए राजधानी का बनीं मोहान मार्ग खतरनाक साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह में तीन युवकों को बनी मोहान मार्ग ने बनाया अपना शिकार बनाया है। आपको बता दे की एक सप्ताह पूर्व रौतापुर गांव निवासी एक युवक को डीसीएम ने कुचल दिया था। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। इतने हादसे के बाद भी बनी मोहान मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। लोगो कहना है की एलआईयू सहित तमाम विभागों की डीएम व शाशन को रिपोर्ट देने के बाद भी बनी मोहान मार्ग को चौड़ा नहीं किया जा रहा है।

About Author