JNU में बढ़ी फीस को लेकर प्रदर्शन,पुलिस और छात्रों में हुई भिड़ंत

jnu
image source- google

दिल्ली में जेएनयू में बढ़ी फीस को लेकर छात्र सुबह से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। जेएनयू छात्र कैंपस के बाहर वाइस चांसलर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ को बुलाया गया। जिसके बाद छात्रों के साथ इनकी भिड़ंत हो गयी और पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को पकड़ कर अपनी वैन में डाल दिया। छात्रों ने गेट को बंद कर रखा था और किसी को आने जाने नहीं दे रहे थे। रास्ता साफ करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया पर छात्र शांत नहीं हुए और ये प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है।

छात्र लगातार मांग कर रहे है की फीस को कम किया जाये। जेएनयू के छात्रों का कहना है की 40 % गरीब छात्र पढ़ते है, जो इतनी फीस नहीं दे सकते। इसके बाद भी फीस को बढ़ाया गया। बता दें जेएनयू में दीक्षांत समारोह हो रहा है जिसमे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व रमेश पोखरियाल निशंक ( मानव संसाधन विकास मंत्री) मौजूद है और बाहर छात्र विद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों ने दीक्षांत समारोह का विरोध किया और कहा की जब सस्ती शिक्षा नहीं मिल रही तो इस समारोह का क्या मतलब। जेएनयू छात्र संघ ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों को एकत्र होकर प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है। छात्रों की बढ़ती संख्या को देख भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ को मौके पर बुला लिया गया है।

About Author